उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छलावे से मुक्ति पाने के लिए जनता वोट देकर करे सत्ता परिवर्तन : मायावती

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इसमें 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर जनता को आगाह किया. उन्होंने कहा कि छलावा से मुक्ति पाने के लिए वोट देकर सत्ता परिवर्तन करें.

मायावती
मायावती

By

Published : Feb 20, 2022, 9:26 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इसमें 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर जनता को आगाह किया. उन्होंने कहा कि छलावा से मुक्ति पाने के लिए वोट देकर सत्ता परिवर्तन करें.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़-चढ़कर अपना वोट जरूर डालें. अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें. साथ ही, विरोधी दलों के हर प्रकार के छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी है. यूपी के गरीबों को और गरीब बनाने वाली इनकी गलत नीतियों पर अब और ज़्यादा भरोसा करने के बजाय बीएसपी पर भरोसा करें.

मायावती ट्वीट

यह भी पढ़ें:बनारस में अखिलेश के समर्थन में 3 मार्च को गरजेंगी ममता, भाजपा के सबसे मजबूत किले को ढहाने का प्लान भी तैयार

उन्होंने कहा कि जनता को अपने आत्म-सम्मान के साथ शान्ति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोजगार भी नहीं उपलब्ध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. जो रोजगार थे वे भी अधिकतर छिन गए हैं. सबसे पहले रोजी-रोटी की जिम्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी मांग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details