उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : मायावती ने किया ट्वीट, कहा- तानाशाही की मुक्ति के लिए करें वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. इस दौरान सभी नेताओं ने वोट की अपील की है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि तानाशाही से मुक्ति के लिए वोटिंग करें.

मायावती
मायावती

By

Published : Feb 27, 2022, 9:02 AM IST

लखनऊ: पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जनता तानाशाही से मुक्ति के लिए वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि बसपा ही समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में आज 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' की प्रतिज्ञा व जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही से मुक्त मिले. यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.

मायावती ट्वीट

यह भी पढ़ें:बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सैफई से उड़ी थी 'साइकिल', अब 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में गिरेगी

पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद और होश उड़े हुए हैं. अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं. इनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है. वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है. सभी गरीबों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों-पीड़ितों अन्य उपेक्षित व मेहनतकशों को पता है कि उनके दुःख-दर्द का निवराण व हित बीएसपी की सरकार में ही सुरक्षित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details