लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती ने संत रविदास की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें नमन किया. साथ ही इस चुनावी मौसम के बीच राजनीतिक संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि लोगों का कल्याण तभी हो सकता है, जब सरकारें मन चंगा करके काम करें. बसपा प्रमुख मायावती की ताबड़तोड़ जनसभाएं जारी हैं. वहीं, आज दोपहर में वह लखनऊ के स्मृति उपवन पहुंचेगी. वह विरोधियों पर सियासी हमला करेंगी.
मायावती ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन. साथ ही देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयायियों को हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के संतों की परम्परा में जाने-माने संतगुरु रविदास जीे जाति-भेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे. ऐसे संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी, तभी लोगों का सही से भला होगा. ऐसी नीयत से देश में विकास की गंगा आमजन को जरूर तृप्त करेगी.
बसपा के मंडल कॉर्डिनेटर अखिलेश अम्बेडकर व लखनऊ जिला अध्यक्ष गंगा राम गौतम रैली की तैयारियों में जुटे हैं. अध्यक्ष गंगाराम गौतम के मुताबिक, लखनऊ मंडल की सभी सीटों के प्रत्याशी, पदाधिकारी और बूथ कार्यकर्ता सभा में रहेंगे. वह पार्टी प्रमुख के विचारों को सुनेंगे. कोविड नियमों को देखते हुए मैदान में ज्यादा भीड़ नहीं जुटाई जाएगी. 15 से 20 हजार लोग रहेंगे.
दूसरे चरण के मतदान के बाद बसपा का फोकस तीसरे चरण की सीटों पर हैं. तीसरे चरण में करीब 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा. इसमें लखनऊ मंडल की 46 सीटें हैं. मंडल में 6 जिलों में लखनऊ की 9, लखमीपुर की 8, सीतापुर की 9, हरदोई की 8, उन्नाव की 6 और रायबरेली की 6 सीटों पर मायावती सियासी तीरों से समीकरण साधेंगी.