लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती के चुनावी मैदान में निकलने से पार्टी को क्या फायदा हुआ, यह तो 10 मार्च को ही साफ होगा. मगर, उनकी जनसभाओं से जहां मूल वोट साधने में मदद मिली है. वहीं, कैडर में भी एक नया जोश देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में कैडर ने डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया. राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, उनके बेटे कपिल मिश्रा व पत्नी कल्पना मिश्रा घर-घर जाकर बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं.
यूपी में 403 विधानसभा सीट हैं. इनमें सभी पर बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. 2 फरवरी को मायावती ने आगरा में पहली चुनावी जनसभा की. सोमवार को प्रयागराज में करीब 12वीं जनसभा कर पूर्वांचल में समीकरण साधे हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती 3 मार्च तक मंडलवार जनसभा करेंगी.
एक तरफ जहां बसपा प्रमुख मायावती मंडलवार में जनसभा करेंगी, वहीं पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा विधानसभावार रैली कर रहे हैं. खासकर, वह ब्राह्मणों पर हुए जुल्म का जिक्र कर खुले मंच से सरकार को घेर रहे हैं. ब्राह्मणों को पाले में खींचकर वह 2007 का सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला फिट कर रहे हैं. बसपा भाईचारे का दांव खेलकर नंबर दो की बाजी को पलटकर नम्बर एक पर आने के प्लान पर काम कर रही है.