लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को लखनऊ में पर्चा भरा. इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के दो और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से लखनऊ की नौ सीटों के लिए अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश एवं निर्दलीय प्रत्याशी अच्छे लाल द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. विधानसभा क्षेत्र कैंटोनमेंट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल पांडे और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी दुर्गेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र सरोजनीनगर से बहुजन समाज पाटी के प्रत्याशी मो. जलीस खान ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मो. सरवर मलिक, निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
विधानसभा क्षेत्र लखनऊ पूर्व से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नैमिष प्रताप नारायण सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आलोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज (अ.जा.) से आम इण्डिया पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार विक्रम और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र बक्शी का तालाब से सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी श्यामू वर्मा ने नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़ें:कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात थे एसपी बघेल, अब बेटे को देंगे चुनौती...
जदगीश रावत को इस बार बसपा ने अपने टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा है. 55 वर्षीय जगदीश पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उनके पास ट्रैक्टर से लेकर नेक्सा तक गाड़ियां हैं. इसके अलावा, दो लाइसेंसी असलहे भी उनके पास हैं.
विधानसभा सीटः मलिहाबाद (सुरक्षित)
जगदीश (बहुजन समाज पार्टी)
आयु : 55 वर्ष
लिंग : पुरुष
शैक्षिक योग्यता : इंटरमीडिएट
व्यवसाय : कृषि
आपराधिक मामले : शून्य
चल संपत्ति : करीब 86.46 लाख रुपये
अचल संपत्ति : करीब 60 लाख रुपये
कुल आय (2020-21) : 4,90,540 रुपये