लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 7 छोटी पार्टियों संग गठबंधन का एलान किया. इसमें 6 दल पूर्वांचल के हैं. वहीं इन पार्टियों के मुखिया ने इसे 'हिस्सेदारी मोर्चा' नाम दिया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नाता तोड़ने के बाद पार्टी अब दूसरे क्षत्रपों को साधने में जुट गई है. इनके मुखियाओं की अपने समाज में पैठ बताई जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह ने 7 पार्टियों संग गठबंधन की घोषणा की. इसमें हिस्सेदारी मोर्चा से जुड़ी भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोर्चा के संयोजक केवट राम धनी बिंद, भारतीय समता समाज पार्टी के अध्यक्ष मोहिंदर कुमार प्रजापति, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान, मुसहर आंदोलन मंच (गरीब पार्टी) के अध्यक्ष चंद्रमा वनवासी, भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के अध्यक्ष भीम राजभर, शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल राजभर, मानव हित पार्टी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कश्यप ने बीजेप संग मिलकर चुनाव लड़ने का दावा किया. इसमें मानव हित पार्टी पश्चिमी क्षेत्र से है. वहीं अन्य सदस्य पार्टियां पूर्वांचल से जुड़ी हुई हैं. हिस्सेदारी मोर्चा के जरिए अन्य पिछड़ी जातियों को जोड़ने की कवायद चल रही है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मौजूद रहे. इसमें कुछ पदाधिकारी ओमप्रकाश राजभर से जुड़ी पार्टी में भी रह चुके हैं.