उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: पूर्वांचल का किला मजबूत करने में जुटी बीजेपी, 7 पार्टियों संग गठबंधन का एलान - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ में बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 7 छोटी पार्टियों संग गठबंधन का एलान किया. जिसमें 6 दल पूर्वांचल के हैं. इन पार्टियों के मुखिया ने इसे 'हिस्सेदारी मोर्चा' बताया है.

7 छोटी पार्टियों संग गठबंधन का एलान.
7 छोटी पार्टियों संग गठबंधन का एलान.

By

Published : Oct 27, 2021, 12:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 7 छोटी पार्टियों संग गठबंधन का एलान किया. इसमें 6 दल पूर्वांचल के हैं. वहीं इन पार्टियों के मुखिया ने इसे 'हिस्सेदारी मोर्चा' नाम दिया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नाता तोड़ने के बाद पार्टी अब दूसरे क्षत्रपों को साधने में जुट गई है. इनके मुखियाओं की अपने समाज में पैठ बताई जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह ने 7 पार्टियों संग गठबंधन की घोषणा की. इसमें हिस्सेदारी मोर्चा से जुड़ी भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोर्चा के संयोजक केवट राम धनी बिंद, भारतीय समता समाज पार्टी के अध्यक्ष मोहिंदर कुमार प्रजापति, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान, मुसहर आंदोलन मंच (गरीब पार्टी) के अध्यक्ष चंद्रमा वनवासी, भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के अध्यक्ष भीम राजभर, शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल राजभर, मानव हित पार्टी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कश्यप ने बीजेप संग मिलकर चुनाव लड़ने का दावा किया. इसमें मानव हित पार्टी पश्चिमी क्षेत्र से है. वहीं अन्य सदस्य पार्टियां पूर्वांचल से जुड़ी हुई हैं. हिस्सेदारी मोर्चा के जरिए अन्य पिछड़ी जातियों को जोड़ने की कवायद चल रही है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मौजूद रहे. इसमें कुछ पदाधिकारी ओमप्रकाश राजभर से जुड़ी पार्टी में भी रह चुके हैं.


'गरीबों के उत्थान के लिए योगी-मोदी जरूरी'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए योगी-मोदी जरूरी है. हर गरीब को पक्का मकान देने का काम चल रहा है. आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. शिक्षा के अवसर मिलेंगे. वहीं सपा व विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई किसी से भी गठबंधन कर ले. जनता समझदार है. श्रीराम व राष्ट्र का अनादर करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी. ओमप्रकाश राजभर व अखिलेश यादव की बढ़ती नजदीकी से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

इसे भी पढ़ें -आदिवासी चाहे जिस राज्य का हो, उसे दूसरे राज्य में भी आरक्षण मिले : भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details