लखनऊ: मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने यादव परिवार पर करारा हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं और बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. यह बात यादव परिवार की महिलाओं को भी पता है. वह जानती हैं कि यह परिवार जब अपने ही कुनबे का सम्मान नहीं कर सकता तो उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं और बेटियों का सम्मान कैसे करेगा. इसीलिए अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है.
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे अब लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. अपर्णा भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन सारे नेताओं का जवाब हैं जो हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं. भाजपा ने सीधे-सीधे इस बार यादव परिवार में ही सेंध लगा दी है. इस झटके से उबर नहीं पाना समाजवादी पार्टी के लिए खासा मुश्किल होने जा रहा है.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी 2017 में अपर्णा यादव कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ीं थीं और भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान में प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उनको एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था. रीता बहुगुणा जोशी भी कैंट विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहीं थीं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम परिवार की बहू को तरजीह देते हुए उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया.
यह भी पढ़ें:भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने के बाद सबसे पहली प्रतिक्रिया भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की ओर से आई है. अपर्णा यादव के भाजपा जॉइन करने पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि जो परिवार नहीं संभाल सकता वह प्रदेश क्या संभालेगा. पिछले चुनाव में पिता से अध्यक्ष पद छीना, चाचा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया और इस चुनाव में परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव पार्टी छोड़कर भाजपा में आ गईं, क्योंकि वह भी जानती हैं कि महिलाओं का सम्मान केवल भाजपा में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप