लखनऊःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 85 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे दलों से आए महारथियों पर दांव खेला है. जिसमें मुख्य रूप से रायबरेली सदर सीट पर कांग्रेस से आई अदिति सिंह और मुलायम सिंह के समधि और फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव हैं. नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को भी भाजपा ने टिकट दिया है.
भाजपा उम्मीदवारों की सूची स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में गए विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को बीजेपी ने बिधूना से टिकट दे दिया है. इसके अलावा आगरा में बसपा से आए रामवीर उपाध्याय को और आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज सदर से और तिलहर विधानसभा सीट पर जितिन प्रसाद की लाई हुई प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को टिकट दिया है.
भाजपा उम्मीदवारों की सूची इसे भी पढ़ें-AAP की ओर से केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और भगवंत मान जल्द संभालेंगे प्रचार की कमान
भाजपा ने चौथे चरण के चुनाव तक के लिए टिकट जारी किया है. भाजपा ने पहली सूची में 107 उम्मीदवारों को टिकट जारी किए थे. जबकि दूसरी में 2 और तीसरी सूची में 85 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. भाजपा की तीसरी सूची में लखीमपुर के निघासन में जहां 4 किसानों की मौत थार जीप की चपेट में आकर हो गई थी वहां से भारतीय जनता पार्टी ने शशांक वर्मा को टिकट दिया है. लखनऊ के मललाही टोला वार्ड से कभी पार्षद रही आशा मौर्य को महमूदाबाद से टिकट दिया है. वहीं, बसपा से भाजपा में आए उन्नाव पूर्वा से विधायक अनिल सिंह को भाजपा ने दोबारा प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा उम्मीदवारों की सूची भाजपा उम्मीदवारों की सूची भाजपा उम्मीदवारों की सूची