लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले बुधवार को विधान भवन पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि हम सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को बेपर्दा करेंगे. विधानसभा चुनाव में सरकार की विदाई जनता के सहयोग से तय करेंगे. इस धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन सहित तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.
विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम यादव, राजेश यादव राजू, नरेंद्र वर्मा सहित कई विधायकों ने गन्ना व धान लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा विधायकों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. समाजवादी पार्टी के विधायक जहां एक तरफ विधान भवन के अंदर प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं, विधान भवन के बाहर सड़क पर भी प्रदर्शन करके सरकार को घेरने का काम कर रहे थे. समाजवादी पार्टी के विधायक गन्ने का गट्ठर, गैस सिलेंडर और बोरी में धान भरकर लाए थे.
समाजवादी पार्टी के विधायक उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि महंगाई, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, 69000 शिक्षकों की भर्ती का मामला हो या अन्य जनहित से जुड़े मुद्दे. हम सदन के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे हैं और सदन के अंदर भी प्रदर्शन करेंगे. सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह होने की मांग करेंगे. वहीं, सपा विधायक मोहम्मद रिजवान ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बेहतर करने में विफल साबित हुई है. महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं. देशभर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है. हम इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सदन के अंदर भी सरकार को घेरेंगे.