उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजाद समाज पार्टी ने दूसरे चरण के लिए घोषित किए 13 प्रत्याशी

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

आजाद समाज पार्टी
आजाद समाज पार्टी

By

Published : Jan 26, 2022, 11:49 AM IST

लखनऊ:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी की तरफ से 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

सूची के मुताबिक, तमीमउद्दीन उर्फ बाबू चौधरी को बदायूं सदर विधानसभा से, साजिद अली अल्वी मिस्बाही को मीरगंज विधानसभा से, डॉ. हाशिम अंसारी को भोजीपुरा विधानसभा से, डॉ राशिद अली अल्वी को नवाबगंज विधानसभा से, जितेंद्र पाल सागर को बहेड़ी विधानसभा से, अहमद हुसैन अंसारी को बरेली की बिथरीचैनपुर विधानसभा से, मोइनुद्दीन अंसारी को आंवला विधानसभा से और महेश चंद सागर को पुवायां विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.

राफिया शबनम को बरेली शहर विधानसभा से, सुशील कुमार वाल्मीकि को बरेली कैंट से, नोकेलाल को तिलहर विधानसभा से, जान मोहम्मद को शाहजहांपुर नगर विधानसभा से और अवनीश कुमार को बदायूं की शेखूपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें:आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, तिलमिलाई कांग्रेस ने बताया 'कायर'

बता दें कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने 30 पार्टियों के साथ गठबंधन भी किया है. उन पार्टियों के प्रत्याशियों को भी टिकट देकर मैदान में उतार रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details