लखनऊ:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी की तरफ से 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
सूची के मुताबिक, तमीमउद्दीन उर्फ बाबू चौधरी को बदायूं सदर विधानसभा से, साजिद अली अल्वी मिस्बाही को मीरगंज विधानसभा से, डॉ. हाशिम अंसारी को भोजीपुरा विधानसभा से, डॉ राशिद अली अल्वी को नवाबगंज विधानसभा से, जितेंद्र पाल सागर को बहेड़ी विधानसभा से, अहमद हुसैन अंसारी को बरेली की बिथरीचैनपुर विधानसभा से, मोइनुद्दीन अंसारी को आंवला विधानसभा से और महेश चंद सागर को पुवायां विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.
राफिया शबनम को बरेली शहर विधानसभा से, सुशील कुमार वाल्मीकि को बरेली कैंट से, नोकेलाल को तिलहर विधानसभा से, जान मोहम्मद को शाहजहांपुर नगर विधानसभा से और अवनीश कुमार को बदायूं की शेखूपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.