लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को फिर बहाल किया जाएगा. सेवानिवृत्त के बाद कमर्चारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया था. मुझसे तमाम शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते रहे हैं. हमने अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का फैसला किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की बात नहीं सुनी.
यह भी पढ़ें:चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव