उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनने पर फिर शुरू करेंगे पुरानी पेंशन और यशभारती सम्मान - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर यूपी में पुरानी पेंशन को फिर बहाल किया जाएगा. सेवानिवृत्त के बाद कमर्चारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया था.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 20, 2022, 2:08 PM IST

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को फिर बहाल किया जाएगा. सेवानिवृत्त के बाद कमर्चारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया था. मुझसे तमाम शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते रहे हैं. हमने अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का फैसला किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की बात नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें:चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में नेताजी ने यशभारती से प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम किया. सरकार आने पर फिर यशभारती सम्मान दिया जाएगा. साथ ही उत्कर्ष कार्य करने वालों को नगर सम्मान भी दिए जाएंगे. साथ ही कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी लागू की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details