उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : AIMIM ने जारी की प्रत्याशियों की छठवीं सूची, यहां देखें लिस्ट

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी में अब तक 41 प्रत्याशियों की नामों का किया है ऐलान. यूपी इलेक्शन को लेकर एआईएमआईएम ने जारी की प्रत्याशियों की छठवीं सूची. बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बामसेफ के साथ है एआईएमआईएम का गठबंधन.

By

Published : Jan 27, 2022, 7:41 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊःसात चरणों में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) में अब बहुत कम वक्त बचा है. सियासी दलें अब तक कई चरणों के उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी यूपी में अब तक 41 प्रत्याशियों की नामों का ऐलान कर दिया है. बुधवार रात जारी हुई सूची में आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें- सपा के चार और प्रत्याशी तय, बीजेपी ने आठ और सीटों के प्रत्याशी घोषित किए ...पढ़िए पूरी खबर

हैदराबाद सांसद ओवैसी (Hyderabad MP Owaisi) ने यूपी में दो अन्य पार्टियों संग मिलकर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का गठन किया है. इस मोर्चे के तहत मजलिस पार्टी ने बुधवार रात आठ प्रत्याशियों को और मैदान में उतार दिया है. AIMIM ने यूपी इलेक्शन के लिए अबतक 41 लोगों को टिकट दिया है. बुधवार को जारी हुई लिस्ट में मुरादाबाद कांठ सीट से रईस मलिक, मुरादाबाद रूरल से मोहम्मद फरघनी और मुरादाबाद नगर सीट से वकी रशीद का टिकट फाइनल किया है.

एआईएमआईएम प्रत्याशियों की 6वीं सूची
पार्टी ने अमरोहा की हसनपुर सीट से मौलाना एहतिशाम रजा हाशमी और शाहजहांपुर जिले की शाहजहांपुर विधानसभा से नौशाद कुरैशी के नाम पर मोहर लगाई है. वहीं फिरोजाबाद जिले की फिरोजाबाद सीट से आसिफ इकबाल और कानपुर नगर के आर्या नगर विधानसभा से दिलदार गाजी और सिशामऊ विधानसभा सीट से अलाउद्दीन पर दांव चला है. AIMIM ने यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा (Bhagidari Parivartan Morcha) के तहत बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) की जनाधिकार पार्टी और वामन मेश्राम (Waman Meshram) की बामसेफ के साथ गठबंधन के तहत मैदान में उतरने का फैसला किया है. भागीदारी परिवर्तन मोर्चा यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details