उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा अल्पसंख्यक सभा में आफताब कुरैशी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इन्हें भी मिली जिम्मेदारी - आफताब कुरैशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित

सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों में जुटी हैं. वे पार्टी को हर स्तर पर मजबूत कर रही हैं. वहीं, सपा ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के आफताब कुरैशी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया है.

आफताब कुरैशी
आफताब कुरैशी

By

Published : Nov 2, 2021, 11:34 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. संगठन को मजबूत करने को लेकर भी पार्टी नेतृत्व ध्यान दे रहा है और तमाम जिलों में जिलाध्यक्ष सहित अन्य संगठन से जुड़े पदों पर नेताओं की नियुक्ति की जा रही है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों में भी नेताओं को जिम्मेदारी देते हुए उन्हें चुनाव में जुटने का दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शैलेन्द्र प्रताप सिंह 'शैलू' फतेहपुर, विकास यादव 'बच्चा' वाराणसी, जितेन्द्र यादव महोबा, प्रमोद कुमार यादव गोरखपुर को राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया है.

यह भी पढ़ें:सपा के दो बार के विधायक सुभाष पासी आज भाजपा में होंगे शामिल !

समाजवादी पार्टी के समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में आफताब कुरैशी महाराजगंज को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया है. समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हबीब हसन कन्नौज, राहुल यादव बागपत को राष्ट्रीय सचिव, सुनील कुमार राजवंशी सीतापुर और अभिनव त्रिपाठी मिर्जापुर को सदस्य बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details