लखनऊ : बसपा, भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी ब्राह्मण वोटों (Brahmin Vote Bank) के लिए मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में इसके लिए चाणक्य विचार सम्मेलन (Chanakya Vichar Sammelan) आयोजित करने का फैसला किया है. इस विचार सम्मेलन की जिम्मेदारी हरिशंकर पांडे को सौंपी गयी है. उन्हें पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है.
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर को लखनऊ से चाणक्य विचार सम्मेलन की शुरूआत की जाएगी. इसके बाद वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, आगरा आदि शहरों में यह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. संजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न करने वाली भारतीय जनता पार्टी भी प्रबुद्ध सम्मेलन करने जा रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या इस सम्मेलन में भाजपा यह बताएगी कि खुशी दुबे को किस अपराध के तहत जेल में रखा गया है? उन्होंने सवाल किया कि 500 ब्राह्मणों की हत्या होने के बाद भी उन्हें न्याय क्यों नहीं मिला ?
'मोटी हो गयी है चमड़ी'
एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के जो मामले उठाए हैं, उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो पायी क्योंकि चमड़ी मोटी हो गयी है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि मोटी चमड़ी का मतलब भ्रष्टाचार और बेईमानी से चमड़ी मोटी होना है. देर-सबेर भ्रष्टाचार करने वाले सभी लोग जेल जाएंगे.