लखनऊ:आम आदमी पार्टी की महिला शाखा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन शनिवार को प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य नीलम यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि योगी सरकार में अपराध और महिला हिंसा लगातार बढ़ता जा रहा है.
गांधी भवन के खचाखच भरे सभागार में राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के मुताबिक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने, उनके आर्थिक उन्नयन और राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला स्वास्थ्य आदि पर चर्चा होगी.