उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: आप ने लखनऊ में इन छह चेहरों पर लगाया दांव, जानिए किसमें है कितना दम

लखनऊ मे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने करीब 170 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें लखनऊ की 9 में से 6 विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इंजीनियरिंग प्रोफेशनल से लेकर दूसरी पार्टियों से आए लोगों को भी यहां मौका दिया गया है.

etv bharat
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jan 19, 2022, 3:09 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने करीब 170 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें लखनऊ की 9 में से 6 विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इंजीनियरिंग प्रोफेशनल से लेकर दूसरी पार्टियों से आए लोगों को भी यहां मौका दिया गया है. लखनऊ मध्य से नदीम अशरफ जायसी, लखनऊ पूर्वी से आलोक सिंह, लखनऊ उत्तरी से अमित श्रीवास्तव त्यागी, लखनऊ पश्चिम से राजीव बक्शी, मोहनलालगंज से सूरज कुमार और सरोजनीनगर सीट से रोहित श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है.

जानिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के बारे में-

आलोक सिंह: पेशे से इंजीनियर आलोक सिंह को लखनऊ पूर्वी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 2012 में यूएसए की नौकरी छोड़कर आए और अन्ना आंदोलन के साथ जुड़ गए. तभी से सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहे हैं. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर उन्होंने काफी काम किया है.

रोहित श्रीवास्तव: पार्टी ने रोहित श्रीवास्तव को सरोजनी नगर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी है. रोहित मूल रूप से समाजसेवी हैं और वह करीब 10 वर्षों से समाजसेवा कर रहे हैं. ऑलमाइटी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक होने के साथ वह रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज के निदेशक भी हैं. रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले वह कई वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं.

अमित श्रीवास्तव त्यागी: आम आदमी पार्टी के लखनऊ प्रभारी होने के साथ ही इनके पास लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी है. 1982 में जन्मे अमित त्यागी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. लखनऊ यूथ कांग्रेस जैसी पार्टी के कई पदों की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली है. कम उम्र में ही अमित त्यागी को युवाओं के बीच अच्छी पकड़ बनाने के लिए जाना जाता है.

नदीम अशरफ जायसी: आम आदमी पार्टी ने नदीम अशरफ जायसी को लखनऊ मध्य की जिम्मेदारी सौंपी है. नदीम अशरफ की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में की जाती थी. 2007 में कांग्रेस का साथ छोड़कर वह बसपा से जुड़े. करीब 10 साल के बाद उन्होंने कांग्रेस में वापसी की. हालांकि यह रिश्ता काफी दिनों तक नहीं चला. फरवरी 2020 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.


राजीव बख्शी: राजीव बख्शी को आम आदमी पार्टी ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. उनके पिता पं. राजा राज कुमार बख्शी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. उनके परिवार का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर देखा जाता है. दादी मां रानी धनराज पति बख्शी और दादा पं. राजा राज इन्दर नारायण बख्शी सदैव स्वतंत्रता के पक्षधर रहे. भूदान आंदोलन में सैकड़ों एकड़ जमीन दान की. इनके चचेरे दादा डॉ. मदन अटल को भारत चीन शांति मिशन का अध्यक्ष बनाया गया.

बतौर प्रधानाचार्य उन्होंने लखनऊ के राजकुमार अकैडमी की जिम्मेदारी संभाली. वह कॉल्विन तालुकदार कॉलेज में निदेशक रहे. कांग्रेस में सक्रिय रहे. वहां कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details