लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों (Lucknow Vidhan Sabha Seats 2022) पर 81 हजार से ज्यादा अशक्त बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं. इन्हें पहली बार घर बैठे मतदान (Vote from home in Lucknow) करने का मौका मिलेगा. लखनऊ जिला प्रशासन (Lucknow District Administration) की तरफ से इनकी पहचान कर ली गई है. ऐसे सभी मतदाताओं से आवेदन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं.
बता दें कि पिछले चुनाव तक यह सुविधा नहीं दी गई थी. कई बार मीडिया में ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती थी, जहां चलने फिरने में अशक्त बुजुर्गों को लोग गोद में लेकर मतदान कराने के लिए बूथ पर ले जाया करते थे. कोरोना वायरस (Coronavirus) और बुजुर्गों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इन्हें इस बार अपने घर से ही वोट देने की सहूलियत प्रदान की है.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए 80 वर्ष से अधिक के अशक्त बुजुर्ग और दिव्यांगों को आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई. आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन के स्तर पर जांच की जाएगी और उसके बाद घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान करने का मौका मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय बीएलओ के पास क्षेत्र के सभी मतदाताओं की सूची है. उनके माध्यम से यह आवेदन किए जा सकते हैं.
UP Assembly Election 2022: लखनऊ में 81000 मतदाताओं को मिलेगा घर बैठे वोट देने का मौका, जानिए कैसे?
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों (Lucknow Vidhan Sabha Seats 2022) पर 81,000 से भी ज्यादा अशक्त बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोट ( vote from home in Lucknow) देने का मौका मिलेगा. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए 80 वर्ष से अधिक के अशक्त बुजुर्ग और दिव्यांगों को आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई.
लखनऊ में ऐसे मतदाताओं की संख्या करीब 81700 के आसपास है. इसमें सबसे बड़ी संख्या सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में है. यहां 80 से 89 आयु वर्ग में 7319, 90 से 99 आयु वर्ग में 1127 और 100 से अधिक आयु वर्ग में 46 मतदाता है. अगला नंबर लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का है, जहां 7158 मतदाता 80 से 89 आयु वर्ग के हैं. 1069 मतदाता 90 से 99 आयु वर्ग और 67 मतदाता 100 या उससे अधिक आयु वर्ग के हैं. सर्वाधिक 3891 दिव्यांग मतदाता मोहनलालगंज सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं.
सभी 9 विधानसभा क्षेत्र की तस्वीरें
आयु वर्ग | संख्या |
80 से 89 | 49508 |
90 से 99 | 8456 |
100 से अधिक | 693 |
यह है दिव्यांग मतदाताओं की तस्वीरें
- मलिहाबाद में 3062
- बख्शी का तालाब में 3273
- सरोजिनी नगर में 320
- लखनऊ पश्चिम में 2106
- लखनऊ उत्तर में 1734
- लखनऊ पूर्वी में 2046
- लखनऊ मध्य में 1304
- लखनऊ कैंट में 2431
- मोहनलालगंज में 3891 मतदाता है.