लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) चौथे चरण के चुनाव के लिए 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. 23 फरवरी को जनता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी.
चौथे चरण के लिए 852 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इसमें 196 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए, जबकि 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. जिसके बाद अब चुनाव मैदान में कुल 624 उम्मीदवार हैं.
UP Election 2022: चौथे चरण के लिए मैदान में 624 उम्मीदवार, 23 को होगा फैसला
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) चौथे चरण के लिए मैदान में 624 उम्मीदवार. 23 फरवरी को जनता प्रत्याशियों के भाग्य का करेगी फैसला. 852 नामांकन पत्रों में 132 खारिज और 32 प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन पत्र.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, चौथे चरण के चुनाव के लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी. उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. 3 फरवरी तक उम्मीदवारों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
चार फरवरी को दाखिल 852 नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसमें 132 नामांकन पत्र खारिज हो गए थे और 7 फरवरी को 32 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. जिसके बाद अब चुनाव मैदान में 624 उम्मीदवार ही बचे हैं. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 23 फरवरी को मतदान के माध्यम से जनता करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप