उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी उपचुनाव 2019: 11 सीटों के लिए 155 प्रत्याशी मैदान में, अंतिम दिन 121 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

By

Published : Oct 1, 2019, 3:48 AM IST

यूपी में होने विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 155 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी. वहीं तीन अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे. उपचुनाव पर मतदान 21 अक्तूबर को होगा और मतगणना 24 अक्तूबर को होगी.

यूपी 11 विधानसभा सीटों पर 155 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें से नामांकन के आखिरी दिन 30 सितंबर को 121 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि इससे पहले 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.

यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों ने किया नामांकन.

पढ़़ें: भाजपा कैंट विधानसभा सीट को लेकर है भयभीत, अंतिम समय में उतारा अपना उम्मीदवार: सतीश चंद्र मिश्रा

यूपी की 11 विधानसभा सीटोंं पर होना है उपचुनाव
यूपी में 11 विधानसभा सीटों में सहारनपुर की गंगोह, रामपुर की रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ की लखनऊ कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलह और मऊ की घोषी सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है.

सहारनपुर की गंगोह सीट पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. रामपुर की रामपुर सीट पर 10, अलीगढ़ की इगलास 10, लखनऊ कैंट में 15, गोविंद नगर 20, मानिकपुर 10, प्रतापगढ़ 18, बाराबंकी की जैदपुर 10, जलालपुर 20, बलहा में 12 और मऊ की घोसी सीट पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी. वहीं तीन अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details