लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में होगा. योगी सरकार 15 से 17 फरवरी के बीच 2021-22 के लिए अपना भारी-भरकम बजट ला सकती है. हालांकि कोरोना की वजह से बजट सत्र बहुत लंबा चलने की उम्मीद नहीं है. वहीं बजट सत्र को लेकर विधानभवन के रंगरोगन का काम भी तेजी से चल रहा है.
यूपी : विधानसभा सत्र फरवरी में, योगी सरकार पेश करेगी बजट - विधानसभा का बजट सत्र
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र अगले माह से शुरु होने जा रहा है. योगी सरकार इस सत्र में 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी. इसको लेकर विधानभवन के रंगरोगन का काम भी तेजी से चल रहा है.
तैयारियों में जुटा वित्त विभाग
योगी सरकार इस बजट में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ पर्यटन को काफी महत्व देगी. कल्याणकारी योजनाओं पर भी सरकार का विशेष जोर देखने को मिलेगा. वित्त विभाग दिन-रात इसकी तैयारी में लगा है. विभाग की तैयारी को देखते हुए जल्द ही विधानसभा सत्र का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा.
साढ़े पांच लाख करोड़ से भी हो सकता है बड़ा बजट
पिछले साल चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योगी सरकार ने पांच लाख 12 हजार करोड़ 72 लाख रुपए का भारी भरकम बजट पेश किया था, जोकि पिछले बजट से करीब 33 हजार करोड़ अधिक रहा. इस बार साढ़े पांच लाख करोड़ से बड़ा बजट की उम्मीद जताई जा रही है. बजट सत्र से पहले विधानभवन के रंगरोगन का काम तेजी से चल रहा है.