लखनऊ: सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने शनिवार को अपने भोजपुरिया अंदाज में विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेसहारा गायों के लिए गौशालाओं में 20 रुपये केवल चारे का बजट है. आप अंदाजा लगाइए कि 20 रुपये में कितना चारा मिलेगा. एक स्वस्थ गाय भी अगर गौशाला में जाती है तो वह भी डुगुर-डुगुर करती है. उनसे जब इस शब्द का अर्थ पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसका मतलब है कि हिल रही हैं या मरने वाली हैं.
सदन में ओपी राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए बजट नहीं है. सरकार नहीं चाहती है कि जातिगत जनगणना हो. स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही है. लेकिन CHC और PSC के लिए कोई व्यवस्था बजट में नहीं. एक देश एक समान शिक्षा क्यों नहीं. 10 लाख पिछड़े विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. राज्य सरकार की टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने की नीति पर विसंगति का आरोप लगाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जिसके पास apple का फोन है, उसको भी टेबलेट और स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. इसके बाद ओपी राजभर के निशाने पर उत्तर प्रदेश में महंगी होती बिजली आई. उन्होंने कहा कि बिजली का मीटर हवा से चल रहा है.