उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

"पूर्वांचल की गौशालाओं में गाय डुगुर-डुगुर कर रहीं", ओपी राजभर का योगी सरकार पर हमला

विधानसभा बजट सत्र 2022 में सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में 20 रुपये केवल चारे का बजट है. ऐसे में गायों की हालत क्या होगी. उन्होंने कहा कि बजट में एक देश एक समान शिक्षा भी नहीं है.

ओपी राजभर
ओपी राजभर

By

Published : May 28, 2022, 2:05 PM IST

Updated : May 28, 2022, 2:56 PM IST

लखनऊ: सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने शनिवार को अपने भोजपुरिया अंदाज में विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेसहारा गायों के लिए गौशालाओं में 20 रुपये केवल चारे का बजट है. आप अंदाजा लगाइए कि 20 रुपये में कितना चारा मिलेगा. एक स्वस्थ गाय भी अगर गौशाला में जाती है तो वह भी डुगुर-डुगुर करती है. उनसे जब इस शब्द का अर्थ पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसका मतलब है कि हिल रही हैं या मरने वाली हैं.

सदन में ओपी राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए बजट नहीं है. सरकार नहीं चाहती है कि जातिगत जनगणना हो. स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही है. लेकिन CHC और PSC के लिए कोई व्यवस्था बजट में नहीं. एक देश एक समान शिक्षा क्यों नहीं. 10 लाख पिछड़े विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. राज्य सरकार की टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने की नीति पर विसंगति का आरोप लगाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जिसके पास apple का फोन है, उसको भी टेबलेट और स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. इसके बाद ओपी राजभर के निशाने पर उत्तर प्रदेश में महंगी होती बिजली आई. उन्होंने कहा कि बिजली का मीटर हवा से चल रहा है.

विधानसभा बजट सत्र में बोलते ओपी राजभर

यह भी पढ़ें: यूपी बजट:विधायकों का महंगाई भत्ता बढ़े, विधायक निधि की राशि हो 5 करोड़: आराधना मिश्रा, कांग्रेस

ओपी राजभर ने जब अपना भाषण समाप्त किया तो वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने खड़े होकर उन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि इस जमाने में वही जी पाएगा, जो इधर का दिखता रहे और उधर का हो जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 28, 2022, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details