उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट में जातिगत जनगणना कराने की व्यवस्था नहीं की गई : ओम प्रकाश राजभर - लखनऊ समाचार हिंदी में

यूपी विधानसभा बजट सत्र
यूपी विधानसभा बजट सत्र

By

Published : May 28, 2022, 11:01 AM IST

Updated : May 28, 2022, 10:50 PM IST

12:50 May 28

विधानसभा सदन 31 मई तक चलेगा. रविवार को अवकाश रहेगा. कार्य मंत्रणा समिति ने यह फैसला किया.

सदन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्वाचल के पिछड़े बच्चों का सपना होता है कि भी बाहर जाकर पढ़-लिख सके. लेकिन, सरकार ने उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सही में पिछड़े वर्ग की हितैसी है तो पिछड़े वर्ग के बच्चों की फीस खुद दे. बजट में जातिगत जनगणना कराने की व्यवस्था नहीं की गई है.

11:58 May 28

भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं उसके लिए 21 सौ करोड़ रुपये बजट में अलग से रखा गया है. पर्यटन के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. पर्यटन के क्षेत्रों को रोड़ से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं.

11:18 May 28

सपा विधायक ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अल्पसंख्यक के लिए कुछ नहीं किया गया. अस्पतालों में दवाइयों को लेकर लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लकवा मार गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त खनन विभाग की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा कुछ विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों के संबंध में जानकारियां सदन के समक्ष संबंधित विधायक और मंत्री देंगे.

08:20 May 28

यूपी विधानसभा बजट सत्र 2022 का छठा दिन

लखनऊ:यूपी विधानसभा बजट सत्र 2022 को चलते पांच दिन बीत चुके हैं. आज छठे दिन भी सदन में चर्चा होगी. इस दौरान हंगामे के आसार भी हैं. इससे पूर्व शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर हमला किया.

विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने सारगर्भित भाषण दिया था. अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उनके दल समाजवादी पार्टी पर खूब चुटकियां ली थीं. मुख्यमंत्री ने गंभीर विषयों की तरफ ध्यान खींचा था. साथ ही विपक्ष की खामियों को भी गिनाया गया था. सपा अध्यक्ष के चाचा शिवपाल यादव को लेकर मुख्यमंत्री ने खूब चुटकियां ली थीं, जिस पर अखिलेश यादव भी हंसे बिना नहीं रह सके थे. वहीं, अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी के बयान पर पलटावर किया था.

Last Updated : May 28, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details