सीएम योगी ने कहा कि मैं सबसे पहले इस सदन की वरिष्ठ सदस्यों मंजू सिवाच व सकेन्द्र को धन्यवाद देता हूं. साथ ही सभी सदस्यों का धन्यवाद देता हूं. सदन में अब तक 117 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया है. विपक्ष के भी लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया. सीएम योगी ने सदन की चर्चा में शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नेता चुनावी सदन में अपनी बातों को कहते हैं, लेकिन उनके भाषण पर मैं कहूंगा कि 'नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं. जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं, हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं.'
सीएम योगी बोले- यूपी में 1 करोड़ 61 लाख रोजगार उपलब्ध करवाए गए
सदन में सीएम ने कहा कि हमारा मिशन देश के लिए कार्य करने का होना चाहिए. लोकतंत्र में संसदीय भावनाओं का सम्मान भी करना चाहिए. मार्च 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद कार्य शुरू हुए. डबल इंजन की सरकार ने ट्रिपल स्पीड से कार्य किया. हमने हर फील्ड में कार्य किया, लेकिन इसके बाद भी सवाल उठाए गए. हमने पुलिस की भर्ती प्रक्रिया को बेहतर करने के कार्य किया. अब तक 1 लाख 54 हजार पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है. उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीएसी की जरूरत होती है, जबकि एक साजिश के तहत 54 पीएसी कंपनियां खत्म कर दी गईं.
भर्तियों में धांधली की गई. हमने फिर से 54 पीएसी कंपनियों को बहाल किया. उन्होंने कहा कि हमने दंगा मुक्त प्रदेश की स्थापना की. महिला पीएसी बटालियन की स्थापना की गई. बेटियों को स्थान दिया. आजादी के बाद जो कार्य होने चाहिए वो 2017 बाद शुरू किए गए. सीएम योगी ने बताया कि 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरित करने की प्रक्रिया चालू है. इसमें अब तक साढ़े 12 लाख बाटें जा चुके हैं. 5 लाख सरकारी नौकरी भी दी गई. हम पर भाई-भतीजावाद के आरोप कोई नहीं लगा सकता. 1 करोड़ 61 लाख रोजगार उपलब्ध करवाए गए.
आज उत्तर प्रदेश का युवा बाहर जाता है तो उसे सम्मान के साथ देखा जाता है. सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अच्छा भाषण दिया, लेकिन अगर कुछ घोटालों की भी बात कर लेते तो अच्छा होता. खनन घोटाला, सहकारिता घोटाला. इन पर भी चर्चा कर लेते तो बहुत अच्छा होता.
विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने सदन में अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों को चौतरफा घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि UP में चुनाव से पहले या बाद में कोई हिंसा नहीं हुई. यह यूपी की कानून व्यवस्था को परिणाम है. योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि जब विपक्ष जीतता है, तो कोई ईवीएम पर सवाल नहीं उठाता, लेकिन अगर बीजेपी जीतती है, तो ईवीएम में गड़बड़ी हो जाती है. इसी सरकार में स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए.
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव के दौरान समर्थन करने के लिए एक दीदी बंगाल से आई थीं. उन्हें बताना चाहिए कि बंगाल में चुनाव के बाद क्या हालात थे. 294 सीटों पर हुए चुनाव के बाद, वहां हिंसा हुई. जिसमें 57 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई. महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ. बंगाल की आबादी यूपी से आधी आबादी है. चुनाव से पहले और चुनाव के बाद यहां कोई हिंसा नही हुई. ये कानून व्यवस्था का परिणाम है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- राशन कार्ड के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राशन कार्ड सरेंडर करने के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. राशन कार्ड के मुद्दे पर अगर कोई मामला संज्ञान में आता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है. बाकी रोजगार मेले के माध्यम से लोगों को निजी क्षेत्र में भी नौकरियां दिलाई गईं.
विधानसभा अध्यक्ष की चेतावनी, सदन की कार्यवाही के दौरान फोन न लाएं सदस्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में किसी विधायक के फोन बजने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जिसका भी फोन बजा है, उसका फोन जमा करा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य यहां फोन लेकर न आए. अगर सदन के सदस्य फोन लेकर आते हैं, तो उसे साइलेंट मोड में रखें.