उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi बोले यूपी में 1 करोड़ 61 लाख को मिला रोजगार, शायराना अंदाज में विपक्ष पर किया वॉर - वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना

विधानसभा सत्र की कार्यवाही
विधानसभा सत्र की कार्यवाही

By

Published : May 27, 2022, 11:04 AM IST

Updated : May 27, 2022, 7:13 PM IST

19:04 May 27

लखनऊ : यूपी विधानसभा में गुरुवार को 5वें दिन सदन की कार्यवाही हुई. सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई. राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम योगी ने जवाब दिया. अपने बयान की शुरुआत में सीएम योगी ने विपक्ष के नेताओं को सदन की चर्चा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सदन के नेता-प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद दिया.

सदन में बोलते सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि मैं सबसे पहले इस सदन की वरिष्ठ सदस्यों मंजू सिवाच व सकेन्द्र को धन्यवाद देता हूं. साथ ही सभी सदस्यों का धन्यवाद देता हूं. सदन में अब तक 117 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया है. विपक्ष के भी लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया. सीएम योगी ने सदन की चर्चा में शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नेता चुनावी सदन में अपनी बातों को कहते हैं, लेकिन उनके भाषण पर मैं कहूंगा कि 'नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं. जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं, हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं.'

सीएम योगी बोले- यूपी में 1 करोड़ 61 लाख रोजगार उपलब्ध करवाए गए
सदन में सीएम ने कहा कि हमारा मिशन देश के लिए कार्य करने का होना चाहिए. लोकतंत्र में संसदीय भावनाओं का सम्मान भी करना चाहिए. मार्च 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद कार्य शुरू हुए. डबल इंजन की सरकार ने ट्रिपल स्पीड से कार्य किया. हमने हर फील्ड में कार्य किया, लेकिन इसके बाद भी सवाल उठाए गए. हमने पुलिस की भर्ती प्रक्रिया को बेहतर करने के कार्य किया. अब तक 1 लाख 54 हजार पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है. उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीएसी की जरूरत होती है, जबकि एक साजिश के तहत 54 पीएसी कंपनियां खत्म कर दी गईं.

भर्तियों में धांधली की गई. हमने फिर से 54 पीएसी कंपनियों को बहाल किया. उन्होंने कहा कि हमने दंगा मुक्त प्रदेश की स्थापना की. महिला पीएसी बटालियन की स्थापना की गई. बेटियों को स्थान दिया. आजादी के बाद जो कार्य होने चाहिए वो 2017 बाद शुरू किए गए. सीएम योगी ने बताया कि 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरित करने की प्रक्रिया चालू है. इसमें अब तक साढ़े 12 लाख बाटें जा चुके हैं. 5 लाख सरकारी नौकरी भी दी गई. हम पर भाई-भतीजावाद के आरोप कोई नहीं लगा सकता. 1 करोड़ 61 लाख रोजगार उपलब्ध करवाए गए.

आज उत्तर प्रदेश का युवा बाहर जाता है तो उसे सम्मान के साथ देखा जाता है. सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अच्छा भाषण दिया, लेकिन अगर कुछ घोटालों की भी बात कर लेते तो अच्छा होता. खनन घोटाला, सहकारिता घोटाला. इन पर भी चर्चा कर लेते तो बहुत अच्छा होता.

विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने सदन में अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों को चौतरफा घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि UP में चुनाव से पहले या बाद में कोई हिंसा नहीं हुई. यह यूपी की कानून व्यवस्था को परिणाम है. योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि जब विपक्ष जीतता है, तो कोई ईवीएम पर सवाल नहीं उठाता, लेकिन अगर बीजेपी जीतती है, तो ईवीएम में गड़बड़ी हो जाती है. इसी सरकार में स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए.

सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव के दौरान समर्थन करने के लिए एक दीदी बंगाल से आई थीं. उन्हें बताना चाहिए कि बंगाल में चुनाव के बाद क्या हालात थे. 294 सीटों पर हुए चुनाव के बाद, वहां हिंसा हुई. जिसमें 57 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई. महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ. बंगाल की आबादी यूपी से आधी आबादी है. चुनाव से पहले और चुनाव के बाद यहां कोई हिंसा नही हुई. ये कानून व्यवस्था का परिणाम है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- राशन कार्ड के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राशन कार्ड सरेंडर करने के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. राशन कार्ड के मुद्दे पर अगर कोई मामला संज्ञान में आता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है. बाकी रोजगार मेले के माध्यम से लोगों को निजी क्षेत्र में भी नौकरियां दिलाई गईं.

विधानसभा अध्यक्ष की चेतावनी, सदन की कार्यवाही के दौरान फोन न लाएं सदस्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में किसी विधायक के फोन बजने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जिसका भी फोन बजा है, उसका फोन जमा करा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य यहां फोन लेकर न आए. अगर सदन के सदस्य फोन लेकर आते हैं, तो उसे साइलेंट मोड में रखें.

सदन में 2 घंटा 4 मिनट तक चला सीएम योगी का अभिभाषण, शिवपाल की तारीफ करते नजर आए
सदन की कार्यवाही में सीएम योगी का अभिभाषण 2 घंटा 04 मिनट तक चला. सीएम योगी ने सदन के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर पलवार किया. उन्होंने कहा कि आपके दौर में जहां गड्ढे शुरू हो जाते थे, वहां से प्रदेश की पहचान होती थी. जहां से अंधेरा शुरू होता था, वहां उत्तर प्रदेश जाना जाता था. अब उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे स्टेट के रूप में जाना जाता है. आगरा एक्सप्रेस वे से पहले यमुना एक्सप्रेस वे बन चुका था, यह अटल जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम था. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में हर जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

तहसील मुख्यालय को 20 से 22 घंटे बिजली मिलने के प्रयास हो रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जो बिजली गोरखपुर को बिजली मिल रही है, वही इटावा हरदोई को मिल रही है. प्रदेश में कोई मतभेज नहीं हो रहा है.सीएम ने कहा कि जहां भट्टा पारसौल में गोलियां चलती थीं, वहां आज सहयोग से इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना हो रही है. हमारे मुरादाबाद का हस्तशिल्पी भी आज मुस्कराता है, क्योंकि सरकार ने उन्हें सहयोग किया है. उत्तर प्रदेश 1 लाख 56 हजार करोड़ के उत्पाद निर्यात कर रहा है. ये ODOP के माध्यम से हो रहा है. सरकार श्रमिको, हस्तशिल्पियों को सब्सिडी देकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है.

टूलकिट देकर उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से कहना चाहूंगा कि आपके काम से आपकी पहचान होती है. जब समाजवाद की बात होती है, तो लोहिया जी की बात होती है. अब राममनोहर लोहिय पर कभी-कभी शिवपाल की लेखनी ही पढ़ने को मिलती है. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आज लोहिया जी के सिद्धांत अप्राकृतिक व अमानवीय बन गया है.

08:34 May 27

सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार, सदन से किया वॉक आउट

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव

सीएम के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी को मेरे चाचा की चिंता है. उन्होंने कहा कि नेता सदन भी चाचा को 'चाचा' कह रहे हैं. नेता सदन ने वैक्सीन लगवाया फिर भी उन्हें संक्रमण हो गया. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोविड वैक्सिनेशन के सर्टिफिकेट में तस्वीर नहीं लगी होती, तो मैं लगवा लेता. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा नेपाल की महिला लाकडाउन की वजह से घर नहीं जा सकी. सपा ने उसकी मदद की है. इसके बाद अखिलेश यादव ने विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक को एक-एक करके बताया.

नेता प्रतिपक्ष के अभिभाषण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने से मना कर दिया, क्योंकि राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के बाद नेता प्रतिपक्ष नहीं बोल सकते हैं. सदन के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद सपा ने सदन से वॉक आउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने गवर्नर की स्पीच पर संशोधन जोड़ने की बात रखी थी. लेकिन हमें बोलने नहीं दिया, हमने सदन से वॉक आउट किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में हत्या और एनसीआरबी का आंकड़ा कहता है कि महिलाओं के अपराध सबसे ज्यादा हैं.

महिला आयोग में सबसे ज्यादा शिकायत यूपी से हैं. आज थाने बीजेपी के कार्यकर्ता चला रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता नेता पुलिस को पीट रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना बकाए का सरकार डिटेल बताए, सरकार ने मंडी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिलकर सरकार ने गेंहू बिकवा दिया है. प्राइमरी स्कूल में किताबें अभी तक नहीं बांटी गई हैं. मिड डे मील के अक्षय पात्र से भी काम छीन लिए गए.

सबसे साफ सुथरी पुलिस भर्ती सपा में हुई थी. बीजेपी ने आरक्षण व्यवस्था को ध्वस्त करके भर्तियां की हैं. बीजेपी सरकार काम रोकने वाली सरकार है. सभी एक्सप्रेस वे सपा के प्रोजेक्ट हैं, ये राष्ट्रवादी बता रहे, मैं खुद सैनिक स्कूल में पढ़ा हूं. उन्होंने कहा कि नौजवान सड़क पर भटक रहे हैं. सबसे ज्यादा धोखा दलित और पिछड़े समाज के साथ हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोल रहे हैं, गलत आंकड़े दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सदन से वॉक आउट के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कल 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

इसे पढ़ें- UP Budget 2022: योगी सरकार के बजट में रोजगार, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर जोर

Last Updated : May 27, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details