लखनऊ : संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी का गठन किया है. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को नामित किया गया है. विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव गृह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उच्च स्तरीय समिति गठित करके विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. विधानसभा में आने जाने वाले लोगों के प्रवेश पत्र जारी करने, कौन-कौन से सामान लेकर अंदर जाना है, आदि तमाम विषयों पर विचार विमर्श करते हुए समिति से रिपोर्ट मांगी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था के विषय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रमुख सचिव, विधान सभा, प्रमुख सचिव (गृह), यूपी शासन, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, एडीजी (इंटेलिजेंस), पुलिस कमिश्नर, लखनऊ, डीआईजी (सुरक्षा), जिलाधिकारी, लखनऊ शामिल रहे. बैठक में विधानसभा की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया गया एवं उसको और सुदृढ़ करने पर विस्तृत विचार किया गया. विधान सभा में दर्शकों एवं अन्य महानुभावों की प्रवेश प्रक्रिया एवं सुरक्षा संबंधी अन्य बिंदुओं के विषय में विशिष्ट व्यवस्था करने पर विचार किया गया.