लखनऊ: लखनऊ नगर निगम गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया न जमा करने वाले भवनों को लगातार लखनऊ नगर निगम सील कर रहा है. इस क्रम में शनिवार को जोनल अधिकारी जोन-2 अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में मालवीय नगर वार्ड में यूपी एग्रो इंडस्ट्रियलकॉर्पोरेशन लिमिटेड का खाता सीज कर दिया गया.
यूपी एग्रो इंड्रस्ट्रियल कॉर्पोरेशन का खाता सीज - Lucknow latest news
यूपी की राजधानी लखनऊ में गृहकर न चुकाने पर नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को यूपी एग्रो इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का खाता सीज कर दिया.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबित यूपी एग्रो इंटस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर बकाया सामान्य कर 66 लाख रुपये है. इस बकाया को न जमा करने पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ नगर निगम ने यूपी एग्रो इंडस्ट्रियलकॉर्पोरेशन लिमिटेड के पंजाब नेशनल बैंक, ऐशबाग में संचालित खाता संख्या 240500210014560 को सीज कर दिया गया है. इस अभियान के तहतगृहकरबकाया न जमा करने वाले भवनों को लगातार लखनऊ नगर निगम सील कर रहा है.
वहीं शनिवार को लोहिया नगर वार्ड में सेक्टर-1 विकास नगर स्थित दुकान संख्या 1/138बी-सीसी हुमा रिजवार पर बकाया 2,26,993 , विकास नगर सेक्टर-2 स्थित भ.सं. 2/176 अमित बहादुर पर बकाया 1,60,650 , विकास नगर सेक्टर-2, दीप प्लाजा, यूजीएफ/जी-001 इशरत अली पर बकाया 50,395 उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य 4 व्यवसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के 2,30,000 मौके पर जमा कराया गया. विकास नगर क्षेत्र में दुकानों पर मुनादी की कार्रवाई की गई, जिसमें भुगतान हेतु 2 दिवस का समय दिया गया. इस कार्रवाई में कर अधीक्षक आर.एस. कुशवाहा व रीता वाजपेयी, राजस्व निरीक्षक तथा अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा.