लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है और लगातार संक्रमित केसों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उनकी पत्नी रानी शाही कोरोना संक्रमित हो गए. फिलहाल वह घर में ही आइसोलेट हैं. हालांकि इसउत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए. इसी के साथ अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए जाएं. बता दें कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 180 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं सक्रिय केसों की संख्या 640 पहुंच गई है. दिन-ब-दिन ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़ में मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 15 नए मरीज अलग-अलग जगह से मिले थे, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 59 पहुंच गई है. बीते सोमवार को 13 संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि बीते रविवार को भी शहर में 13 संक्रमित मरीज मिले थे. सबसे ज्यादा सरोजनीनगर में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है.
डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निरमन ने इस बात की पुष्टि की है कि 'बीते मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी की कोविड जांच कराई गई थी, जिसमें दोनों ही लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'