उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 25 पीसीएस अधिकारी बनेंगे IAS अफसर, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन - उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश के 25 पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन के बाद IAS बनने का रास्ता साफ हो गया है. प्रोन्नत होकर आईएएस अधिकारी बनने वाले सभी अफसरों का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम जारी कर दिया.

यूपी के 25 पीसीएस अधिकारी बनेंगे IAS अफसर
यूपी के 25 पीसीएस अधिकारी बनेंगे IAS अफसर

By

Published : Oct 13, 2021, 10:31 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के सचिव पवन गंगवार सहित इस वर्ष 1998, 1999 और 2000 बैच के 25 पीसीएस अफसर प्रोन्नत होकर आईएएस अधिकारी बनाए जाएंगे. इसका नोटिफिकेशन केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम को जारी कर दिया. दरअसल, उत्तर प्रदेश कैडर के 1996-97 बैच के 31 पीसीएस अफसरों की बाधित डीपीसी के काफी जद्दोजहद के बाद, अब फाईनल होने के बाद से, इस कैडर के अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था. अधिकारियों में अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्र व पवन कुमार गंगवार का नाम शामिल हैं. पवन कुमार गंगवार लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव हैं.

प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भेज दी


फिलहाल नियुक्ति विभाग ने आईएएस के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भेज दी थी, जो कि फाइनल हो गई है और उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रोन्नत का रास्ता साफ है. वर्ष 2021 में प्रोन्नत पाने वालों में 1998 बैच के 4, 1999 का पूरा बैच जिसमें 17 अफसर प्रोन्नत हैं तथा 2000 बैच के 7 अधिकारियों का नाम इसमें शामिल है.

यूपी के 25 पीसीएस अधिकारी बनेंगे IAS अफसर

1999 बैच के प्रमोट होने वाले अफसरों में मनोज कुमार राय (टापर), पवन कुमार गंगवार, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, अरुण कुमार, श्याम बहादुर सिंह, बृजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, अनिल कुमार व 2000 बैच में वंदना त्रिपाठी (टापर), धनंजय शुक्ला, समीर वर्मा, कुमार विनीत, विशाल सिंह और कपिल सिंह प्रोन्नत होकर आईएएस बनेंगे.

इसे भी पढे़ं-पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

काफी जद्देजहद के बाद रास्ता साफ हो पाया

बताते चलें कि वर्ष 2000 में यूपी से उत्तराखंड के अलग होने के बाद, प्रदेश के कुछ अफसरों को उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ था. उनमें कई अफसर उत्तराखंड चले गये और कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश में ही विभिन्न तरह की कानूनी अड़चनें लगाकर प्रदेश में विराजमान रहे थे. इसके चलते कुछ समय तक पीसीएस से प्रोन्नत होने वाले अफसरों का प्रमोशन बाधित रहा था और काफी जद्दोजहद के बाद अब रास्ता साफ हो पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details