उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बैमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें - लखनऊ में बैमौसम बारिश

यूपी के लखनऊ में किसान बेमौसम बारिश से परेशान हैं. बारिश की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं. बता दें कि पिछले 2 दिनों से लगातार लखनऊ और आस-पास के इलाके में बारिश हो रही है.

Etv Bharat
बारिश से किसान परेशान.

By

Published : Jan 16, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊ:बेमौसम बरसात से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि बरसात की वजह से तिलहन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी. गेहूं के खेतों में पहले ही सिंचाई कर दी गई थी, उन खेतों को भी काफी नुकसान होगा.

बारिश से किसान परेशान.
  • पिछले 2 दिनों से लगातार लखनऊ और आस-पास के इलाके में बारिश हो रही है.
  • बारिश ने किसानों को मुसीबत बढ़ा दी है.
  • निगोहां क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बरसात से उनकी तिलहन की फसल के साथ-साथ अन्य फसलें भी बर्बाद हो जाएंगी.
  • किसानों का कहना है कि हम पहले ही आवारा जानवरों से अपने खेतों को बचाने की जद्दोजहद लगे हैं.
  • बरसात में हम पर डबल अटैक कर दिया है.

किसानों का कहना है कि बरसात के कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान होगा. आवारा जानवरों से खेतों को बचाने के लिए रात में रखवाली करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details