लखनऊ:बेमौसम बरसात से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि बरसात की वजह से तिलहन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी. गेहूं के खेतों में पहले ही सिंचाई कर दी गई थी, उन खेतों को भी काफी नुकसान होगा.
- पिछले 2 दिनों से लगातार लखनऊ और आस-पास के इलाके में बारिश हो रही है.
- बारिश ने किसानों को मुसीबत बढ़ा दी है.
- निगोहां क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बरसात से उनकी तिलहन की फसल के साथ-साथ अन्य फसलें भी बर्बाद हो जाएंगी.
- किसानों का कहना है कि हम पहले ही आवारा जानवरों से अपने खेतों को बचाने की जद्दोजहद लगे हैं.
- बरसात में हम पर डबल अटैक कर दिया है.