उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से इस रूट पर शुरू होगी अनारक्षित ट्रेन - uttar pradesh news

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए मैलानी-बिछिया (मीटर गेज) के बीच एक अनारक्षित विशेष गाड़ी (आरक्षित एसी टूरिस्ट कोच के साथ) के त्रैसाप्ताहिक संचालन का शुभारम्भ गुरुवार से होगा.

अनारक्षित ट्रेन
अनारक्षित ट्रेन

By

Published : Jan 6, 2022, 7:04 AM IST

लखनऊ.यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए मैलानी-बिछिया (मीटर गेज) के बीच एक अनारक्षित विशेष गाड़ी (आरक्षित एसी टूरिस्ट कोच के साथ) के त्रैसाप्ताहिक संचालन का शुभारम्भ गुरुवार से होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05310 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी मैलानी से 09.35 बजे चलकर भीराखेरी से 09.59 बजे, पलिया कलां से 10.21 बजे, दुधवा से 10.42 बजे, बेलरायां से 11.49 बजे, तिनकुनिया से 12.04 बजे, खैरतिया बांध रोड से 12.17 बजे व मझंरा पूरब से 12.38 बजे छूटकर दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05309 बिछिया-मैलानी विशेष गाड़ी बिछिया से 13.45 बजे चलकर मंझरा पूरब से 14.08 बजे, खैरतिया बांध रोड से 14.20 बजे, तिनकुनिया से 14.40 बजे, बेलरायां से 15.09 बजे, दुधवा से 16.20 बजे, पलिया कलां से 16.54 बजे और भीराखेरी से शाम 17.22 बजे छूटकर मैलानी 17.55 बजे पहुंचेगी. इस त्रैसाप्ताहिक अनारक्षित विशेष गाड़ी का नियमित संचालन आठ जनवरी से प्रत्येक शनिवार, रविवार व सोमवार को होगा.
उन्होंने बताया कि 05320 मैलानी-बिछिया अनारक्षित विशेष गाड़ी मैलानी से सात बजे चलकर भीराखेरी से सुबह 07.24 बजे, पलिया कलां से 07.52 बजे, दुधवा से 08.16 बजे, बेलरायां से 09.30 बजे, तिनकुनिया से 09.58 बजे, खैरतिया बांध रोड से 10.25 बजे और मझंरा पूरब से 10.52 बजे छूटकर 11.30 बजे
बिछिया पहुंचेगी.

05319 बिछिया-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी बिछिया से दोपहर 13.45 बजे चलकर मंझरा पूरब से दोपहर 14.08 बजे, खैरतिया बांध रोड से 14.20 बजे, तिनकुनिया से 14.40 बजे, बेलराया से 15.09 बजे, दुधवा से 16.20 बजे, पलिया कलां से 16.54 बजे और भीराखेरी से शाम 17.22 बजे छूटकर 17.55 बजे मैलानी पहुंचेगी. इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के पांच, एसी टूरिस्ट कार के दो, एसएलआरडी के दो और पावर का एक कोच सहित कुल 10 कोच लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details