नई दिल्ली:उन्नाव गैंगरेप पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल के बर्न विभाग में पीड़िता का इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स की टीम लगातार पीड़िता का इलाज कर रही है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के मुताबिक पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.
दिल्ली: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर, 90 फीसदी तक जल चुकी
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर है. पीड़िता 90 फ़ीसदी तक जल चुकी है. उसके कई अंगों को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.
90 फीसदी तक जल चुकी है पीड़िता
पीड़िता 90 फ़ीसदी तक जल चुकी है उसके कई अंगों को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. वहीं पीड़िता के साथ उसके परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं. हालांकि वह अभी मीडिया से बात करने में समर्थ नहीं है. काफी सदमे में हैं.
क्या था मामला
आपको बता दें पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जलती हुई हालत में मदद के लिए भागी. इसके बाद पीड़िता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था और फिर गुरुवार शाम को एअरलिफ्ट कर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. एयरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल का रास्ता 13 किलोमीटर है जिसे ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से महज 18 मिनट में तय किया गया.