लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला स्तरीय ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं. इस वर्ष अगस्त माह की ईज आफ डूइंग बिजनेस के जिला स्तरीय रैंकिंग में कुल 178.12 स्कोर के साथ उन्नाव जिला श्रेणी A में शीर्ष रैंक पर बरकरार है, जबकि श्रेणी B में 185.74 स्कोर के साथ कौशांबी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जिला स्तर पर कारोबारी सहूलियत की रैंकिंग करने के कारण जुलाई माह की तुलना में अगस्त में उपयोगकर्ताओं की संतुष्टि दर बढ़कर 73% हो गई है. शिकायत निस्तारण की दर 72% से बढ़कर 75% तक आ गई है.
लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उन्नाव शीर्ष पर बरकरार - ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उन्नाव शीर्ष पर
जिला स्तरीय ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उन्नाव जिला शीर्ष रैंक पर बरकरार है. जिला स्तर पर कारोबारी सहूलियत की रैंकिंग करने के कारण जुलाई माह की तुलना में अगस्त में उपयोगकर्ताओं की संतुष्टि दर बढ़कर 73% हो गई है.
मासिक आधार पर होती है रैंकिंग
उन्नाव जिले के सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से 2000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं B श्रेणी में शामिल कौशांबी के निवेश मित्र पोर्टल पर 2000 से कम आवेदन प्राप्त करने वाले जिलों में शीर्ष पर है. बता दें कि व्यवसाय में सहजता के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार ने गत मई से सभी 75 जिलों में मासिक जिला स्तरीय ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग करना प्रारंभ कर दिया था. उन्नाव और कौशांबी प्रारंभ से ही श्रेणी A और B में अग्रणी जिले रहे हैं. जिलों को व्यवसाय में सहजता के प्रमुख मापदंडों में जैसे उद्यमियों द्वारा आवेदित स्वीकृतियों, लाइसेंसों आदि के मासिक निस्तारण, शिकायतों के समाधान और उपयोगकर्ता के संतुष्टि पूर्ण फीडबैक पर मासिक आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है. गत अगस्त माह में 75 जिलों में से कुल 64 जिलों ने कारोबारी सहूलियत में अपने स्कोर में सुधार किया है. जबकि कानपुर नगर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, ललितपुर और सीतापुर जैसे 15 से अधिक जिलों ने चार से अधिक स्थानों की प्रगति की है.
यूपी में उपयोगकर्ता संतुष्टि दर बढ़ी
जिला स्तरीय व्यवसाय में सहजता की रैंकिंग के कारण उत्तर प्रदेश में उपयोगकर्ता संतुष्टि दर बढ़कर 73% हो गई है. जबकि शिकायत निस्तारण दर जुलाई में 72% से बढ़कर अगस्त में 75% हो गई है. गत माह की जिला स्तरीय रैंकिंग की घोषणा पर अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने कहा कि मासिक उपयोगकर्ता संतुष्टि फीडबैक और शिकायत निस्तारण में वृद्धि राज्य में जमीनी स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के स्पष्ट संकेत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगामी वर्ष की बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन में जिला स्तरीय मासिक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग की विशेष भूमिका होगी.