लखनऊ :लोकसभा में आज कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव रेप पीड़िता का मामला सदन में उठाया. वे यूपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि योगी जी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की बात करते हैं, लेकिन यह अधम प्रदेश बनता जा रहा है. सरकार जो सीबीआई जांच करा रही है उस पर गृहमंत्री के सदन में आकर इस घटना पर बयान प्रस्तुत करने की मांग की.
उन्नाव दुष्कर्म केस: कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में उठाया मामला - lucknow news
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव रेप पीड़िता का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उन्नाव में घटी घटना से पूरा देश शर्मशार हुआ है. उन्नाव में जो घटना घटी है वह सभ्य समाज के लिए कलंक है. हमारी मांग है कि गृहमंत्री सदन में आकर इस घटना पर बयान प्रस्तुत करें.
सदन में बोलते कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में गूंजा उन्नाव रेप पीड़िता का मामला
- अधीर रंजन चौधरी ने सदन में उठाया मामला.
- बोले देश ऐसी घटना से शर्मशार हुआ है.
- उन्होंने गृहमंत्री को सदन में आकर इस घटना पर बयान प्रस्तुत करने की मांग की.
- प्रदेश सरकार ने रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है.
- यूपी के रायबरेली में रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.
- पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई.
- रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
- पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.