लखनऊ: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का परिवार ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गया है. धरने पर बैठे परिजन जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश के मुकदमे वापस लेने और पैरोल पर बाहर लाने की मांग पर अड़े हैं. परिवार का कहना है कि मांग पूरी न होने तक धरने पर बैठे रहेंगे. धरने की सूचना मिलने पर राजधानी के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों को समझाने में जुटे हैं.
उन्नाव दुष्कर्म केस: बच्चों समेत धरने पर बैठा पीड़िता का परिवार
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का परिवार लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में धरने पर बैठ गया है. परिवार के छोटे बच्चे भी धरने पर बैठे हैं. पुलिस अधिकारी अपनी मांगों पर अड़े पीड़िता के परिजनों को मनाने में लगे हैं.
लखनऊ में धरने पर बैठा उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का परिवार.
बता दें कि दो दिन पहले उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें पीड़िता की चाची की मौत हो गई थी साथ ही पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पीड़िता को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद जेल में बंद पीड़िता के चाचा ने भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.