नई दिल्ली:उन्नाव रेप पीड़िता को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पीड़िता की हालत में काफी सुधार आ गया है. काफी लम्बे समय से पीड़िता का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. बता दें कि पीड़िता और उनके वकील सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे.
उन्नाव रेप पीड़िता एम्स से डिस्चार्ज हुई. ट्रॉमा सेंटर के हॉस्टल में रखा जाएगा
वहीं इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है. परिजनों की ओर से सुरक्षा की मांग की गई थी. कोर्ट ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के लिए उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर के हॉस्टल में रखा है. एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक रेप पीड़िता की हालत में अब पूरी तरीके से सुधार है और वो स्थिर है.
उपचार के लिए फिर आएगी एम्स में रेप पीड़िता
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता की हालत भले ही अभी ठीक हो, लेकिन डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उन्हें फिर से एम्स में बुलाया है. मिली जानकारी के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में दोबारा से ट्रीटमेंट के लिए पीड़िता को एम्स लाया जा सकता है.
वकील अभी भी सेमी कोमा में
सबसे अहम बात ये है कि सड़क हादसे में जहां रेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई थी, वहीं दूसरी ओर वकील महेंद्र भी इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे. उपचार के लिए उन्हें भी एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स की मानें तो वो अभी भी सेमी कोमा में है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार का प्रयास कर रही है.