लखनऊ:रविवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का रायबरेली जाते समय एक्सीडेंट हो गया था. सड़क हदासे में पीड़िता के वकील को गंभीर चोट आई है. इस दौरान उनके साथ उनकी चाची भी गाड़ी में मौजूद थी. वहीं डॉक्टरों ने पीड़िता की हालत नाजुक बताई है.
उन्नाव रेपकांड: पीड़िता की हालत नाजुक केजीएमयू प्रशासन ने इलाज से खड़े किए हाथ - उन्नाव सड़क हादसा
उन्नाव रेप कांड पीड़िता के परिवार के साथ रविवार को सड़क हादसा हो गया. पीड़िता को ईलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता की हालत नाजुक बताई है.
पीड़िता की हालत नाजुक.
हालांकि अभी इस पूरे मामले में केजीएमयू प्रशासन की ओर से इलाज देने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार ने पत्रकारों से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि यदि परिवार वालों की खुद की इच्छा हो तो पीड़िता को किसी अन्य संस्थान में इलाज के लिए ले जा सकते हैं. वहीं अभी तक वकील व पीड़िता को होश नहीं आया है.