लखनऊ:उन्नाव रेपकांड में हुए एक्सीडेंट मामले में पीड़िता और उसके वकील की हालत में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि अब तक के सभी मेडिकल बुलेटिन में आई जानकारी मे मरीजों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
उन्नाव रेपकांड: पीड़िता और वकील की हालत स्थिर, अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन - unnao molestation case victim
उन्नाव रेपकांड की पीड़िता और उसके वकील की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. मेडिकल बुलेटिन में केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार ने पीड़िता और उसके वकील की हालत से जुड़ी तमाम जानकारी ईटीवी भारत से साझा की.
डॉक्टर ने बताई पूरी स्थित.
पीड़िता और उसके वकील की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. अच्छी से अच्छी दवाइयां हम लोग उनके लिए उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनकी हालत में कुछ सुधार आए.
-डॉ एस एन शंखवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू