उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता की इलाज के दौरान कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत - नई दिल्ली

सफदरगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मौत हुई है.

ETV Bharat
कार्डिएक अरेस्ट से हुई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत

By

Published : Dec 7, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: सफदरगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई पीड़िता की मौत हो गई. रात 11.40 बजे पीड़िता ने अंतिम सांस ली. बर्न विभाग के HOD डॉ. शलभ कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से रेप पीड़िता की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ें-उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम


कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत
सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग के HOD डॉ. शलभ कुमार ने कहा कि रात 11.10 बजे उसे कार्डिएक अरेस्ट हुआ. हम लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन हम उसे बचाने में असफल रहे और 11.40 बजे उसकी मौत हो गई. बता दें कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को 90 प्रतिशत जली हालत में पहले लखनऊ भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था.

कार्डिएक अरेस्ट से हुई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत


क्या था मामला ?
पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की थी और केरोसीन तेल डालकर उसे जलाया गया. जिसके बाद वो गंभीर रूप से जलती हुई हालत में मदद के लिए भागी, पीड़िता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था और फिर गुरुवार शाम को एअरलिफ्ट कर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Dec 7, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details