लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र तेलीबाग श्मशान घाट में शनिवार देर रात अज्ञात युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव श्मशान घाट में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है.
लखनऊ में अज्ञात युवक की ईंट से कूचकर हत्या...पढ़िए पूरी खबर - Lucknow crime news
लखनऊ में शनिवार देर रात अज्ञात युवकी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है.
युवक के शरीर पर ईंट से ताबड़तोड़ कई वारों के निशान थे. मृतक की पहचान छिपाने के लिए युवक के चेहरे पर भी कई वार किए गए थे. पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के मुताबिक श्मशान घाट पर दाह संस्कार कराने वाला चंदन जब सुबह शमशान घाट पहुंचा तो उसने शव पड़ा देखा. शव के आसपास काफी खून फैला हुआ था. चंदन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली
मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है. शरीर पर स्लेटी रंग की पैंट, लाल रंग की शर्ट और काले रंग की जैकेट है. इंस्पेक्टर के मुताबिक युवक के चेहरे कपड़े से ढका हुआ था. इससे साफ है कि उसकी हत्या करने के बाद आरोपी शव को छोड़ कर फरार हो गए हैं. पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप