लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा थाना स्थित नाले में संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. बृहस्पतिवार को शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. आसपास के थानों में सूचना देकर गुमशुदा हुए लोगों की जांच कर रही है.
दुबग्गा इंस्पेक्टर ने बताया कि थाने के अंतर्गत नाले में एक युवक का शव मिला है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है.