उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत - लखनऊ में सड़क दुर्घटना

यूपी के लखनऊ में एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद
कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद

By

Published : Dec 24, 2020, 9:48 PM IST

लखनऊःकोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो पलट गया. वहीं ऑटो में सवार युवक और चालक सड़क पर जा गिरे. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और रिक्शा चालक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

सड़क हादसें में युवक की मौत
जनपद हरदोई के सण्ड़ीला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरौनी निवासी मनोज कुमार(30) की सण्ड़ीला मे ब्रेड की दुकान है. गुरुवार को मनोज सुबह लखनऊ ऑटो रिक्शा चालक दुर्गेश के साथ ब्रेड लेने जा रहे थे. तभी मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाठकगंज स्थित पेट्रोल पम्प के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार मनोज कुमार उछलकर सड़क पर जा गिरे और ऑटो रिक्शा पलट गया. सड़क पर गिरने से मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयीय

घायल को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे में चालक दुर्गेश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने सीएचसी मे भर्ती कराया. पुलिस ने मनोज कुमार के परिजनों को सूचना देकर उसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी साधना, दो पुत्रियां जानवीं और मीनाक्षी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details