उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू के पूर्व कुलपति का अज्ञात व्यक्ति ने बनाया फेक अकाउंट...कुलपति ने दी सतर्क रहने की सलाह - fake twitter account of vinay pathak

एकेटीयू के पूर्व कुलपति का किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर पर बनाया फेक अकाउंट. एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने सभी फॉलोअर्स और छात्रों को सतर्क रहने की दी सलाह.

एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक
एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक

By

Published : Dec 9, 2021, 9:26 PM IST

लखनऊ :डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(AKTU) के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी ने फेक अकाउंट बनाया है. प्रो.विनय पाठक ने अपने फॉलोअर्स और विद्यार्थियों से अपील की है कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका नाम और फोटो लगाकर फेक सोशल मीडिया एकाउंट बनाया गया है. फेक अकाउंट के माध्यम से भ्रामकता फैलाई जा रही है. इन भ्रामक सूचनाओं के जाल में न आएं.

प्रो.विनय पाठक ने बताया कि ट्विटर पर उनका वेरिफाइड अकाउंट है. इसके अलावा कुछ अज्ञात लोग फर्जी अकाउंट बनाकर भ्रामक सूचनाएं साझा कर रहे हैं. फेक अकाउंट बनाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रो.विनय कुमार पाठक वर्तमान में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति हैं. उनके पास भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार है. डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक का कार्यकाल बीते अगस्त माह में पूरा हो चुका है.

वर्तमान में वह कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय(CSJM) के कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने करीब दो कार्यकाल(6 साल) तक कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल को उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में बदलाव के लिए जाना जाता है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पढ़ने-पढ़ाने के कई तरीकों में बदलाव किया है.

वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(आईईटी) के निदेशक और उप कुलपति प्रो.विनीत कंसल को यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है. इस ट्विटर अकाउंट के माध्यम से विश्वविद्यालय से जुड़े 763 कॉलेजों और 2.26 लाख छात्र-छात्राओं को भ्रमित किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details