लखनऊ :डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(AKTU) के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी ने फेक अकाउंट बनाया है. प्रो.विनय पाठक ने अपने फॉलोअर्स और विद्यार्थियों से अपील की है कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका नाम और फोटो लगाकर फेक सोशल मीडिया एकाउंट बनाया गया है. फेक अकाउंट के माध्यम से भ्रामकता फैलाई जा रही है. इन भ्रामक सूचनाओं के जाल में न आएं.
प्रो.विनय पाठक ने बताया कि ट्विटर पर उनका वेरिफाइड अकाउंट है. इसके अलावा कुछ अज्ञात लोग फर्जी अकाउंट बनाकर भ्रामक सूचनाएं साझा कर रहे हैं. फेक अकाउंट बनाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रो.विनय कुमार पाठक वर्तमान में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति हैं. उनके पास भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार है. डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक का कार्यकाल बीते अगस्त माह में पूरा हो चुका है.