लखनऊ:काकोरी थाना क्षेत्र में एक खाली पड़े प्लाट में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव महीनों पुराना बताया जा रहा है. पूरी तरह सड़-गल जाने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.
बता दें कि बुधवार को काकोरी थाना क्षेत्र में स्थित बड़ा गांव से तीन किलोमीटर पहले लखनऊ ग्रीन सिटी में एक अज्ञात शव खाली पड़े प्लाट में पड़ा मिला. सूचना पर आसपास के लोगों का प्लाट के पास जमावड़ा लग गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.