उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में अनोखे ढंग से मनाया जा रहा नववर्ष 2020, देखें क्या है नायाब - उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा नववर्ष 2020

रात 12 बजते ही देश भर में नए साल का जश्न मनाया गया. इस दौरान चारों ओर खुशी माहौल देखने को मिला. हर जगह लोग अपने अपने अंदाज में नया वर्ष 2020 मना रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के मऊ और सोनभद्र में भी लोगों ने अनोखे ढंग से नववर्ष को सेलीब्रेट किया.

etv bharat
अनोखे ढंग से मनाया जा रहा नववर्ष 2020.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:00 AM IST

लखनऊ:नया साल 2020 आ चुका है. रात 12 बजते ही देश भर में नए साल का जश्न मनाया गया. इस दौरान चारों ओर खुशी माहौल देखने को मिला. हर जगह लोग अपने अपने अंदाज में नया वर्ष मना रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के मऊ और सोनभद्र में भी लोगों ने अनोखे ढंग से नववर्ष को सेलीब्रेट किया. कहीं कोई पिकनिक मना रहा है तो कोई गरीबों में कंबल बांट रहा है.

अनोखे ढंग से मनाया जा रहा नववर्ष 2020.
सोनभद्र: गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष 2020
नववर्ष के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव सैकड़ों गरीब आदिवासियों को आमंत्रित कर उनके साथ सह भोज करके नायाब तरीके से नववर्ष मनाया. रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के मधुपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव बैजू बाबा मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष सैकड़ों असहाय गरीब आदिवासियों को कंबल वितरण करते हैं.

राजकुमार यादव का कहना है कि जन सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. इसलिए इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए वे संकल्पित हैं. फिर चाहे वह असहाय और निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन हो या गरीबों में कंबल वितरण करना, यह सब मुझे बहुत अच्छा लगता है.

मऊ: नए वर्ष में महिलाओं की मांग, मिलनी चाहिए पूर्ण सुरक्षा
जिले में नववर्ष मनाने के लिए लोग अपने घरों से निकल कर पार्कों, मंदिरों और घूमने वाले स्थानों पर पहुंचे. बड़ी ही धूम धाम के साथ नये वर्ष का पहला दिन मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाय. पिछले वर्ष देश में जो भी निर्णय सरकार ने लिया है, उसका देश हित में पालन हो. सब लोग सरकार के साथ मिलकर देश के विकास में अपना भी योगदान दें.


इसे भी पढ़ें:-NDMC: कांग्रेस नेता जहां कहे वहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तैयार- मेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details