लखनऊ:नया साल 2020 आ चुका है. रात 12 बजते ही देश भर में नए साल का जश्न मनाया गया. इस दौरान चारों ओर खुशी माहौल देखने को मिला. हर जगह लोग अपने अपने अंदाज में नया वर्ष मना रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के मऊ और सोनभद्र में भी लोगों ने अनोखे ढंग से नववर्ष को सेलीब्रेट किया. कहीं कोई पिकनिक मना रहा है तो कोई गरीबों में कंबल बांट रहा है.
राजकुमार यादव का कहना है कि जन सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. इसलिए इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए वे संकल्पित हैं. फिर चाहे वह असहाय और निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन हो या गरीबों में कंबल वितरण करना, यह सब मुझे बहुत अच्छा लगता है.
मऊ: नए वर्ष में महिलाओं की मांग, मिलनी चाहिए पूर्ण सुरक्षा
जिले में नववर्ष मनाने के लिए लोग अपने घरों से निकल कर पार्कों, मंदिरों और घूमने वाले स्थानों पर पहुंचे. बड़ी ही धूम धाम के साथ नये वर्ष का पहला दिन मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाय. पिछले वर्ष देश में जो भी निर्णय सरकार ने लिया है, उसका देश हित में पालन हो. सब लोग सरकार के साथ मिलकर देश के विकास में अपना भी योगदान दें.
इसे भी पढ़ें:-NDMC: कांग्रेस नेता जहां कहे वहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तैयार- मेयर