लखनऊःकेंद्रीय मंत्री एसपी बघेल अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने नामांकन करा लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले यादव लैंड कही जाने वाली मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अखिलेश के खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. इस कड़ी में बीजेपी ने अब अखिलेश के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतार दिया. वहीं, बीजेपी ने जसवंत नगर से विवेक शाक्य और हमीरपुर से मनोज प्रजापति को टिकट थमाया है.
ये भी पढ़ेंः budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद