उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काफिला रोककर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने घायल महिला को भिजवाया हॉस्पिटल - इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र कल्ली पश्चिम बाजार में पैदल रोड पार कर रही महिला अज्ञात बाइक की टक्कर लगने से गिर गई. इसी दौरान उधर से ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला गुजर रहा था. मंत्री ने काफिले को रोककर घायल महिला को अस्पताल भिजवाया.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने घायल महिला को भिजवाया हॉस्पिटल

By

Published : Apr 28, 2022, 9:56 PM IST

लखनऊः पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम बाजार रायबरेली रोड को पैदल पार कर रही महिला बाइक की ठोकर से गिर गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. तभी वहां से गुजर रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना काफिला रोक दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर उसे एपेक्स ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है. जहां सुशीला पाल पत्नी बृजलाल पाल निवासी विजय नगर कल्ली पश्चिम, पीजीआई लखनऊ बाजार गई हुई थी. वो सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे उनके हाथ और पैर में चोट आ गई. तभी वहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजर रही थीं. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें उठाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर अस्पताल भिजवाया. जहां चोटिल महिला का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, सफल रहा देसी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' का टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details