लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में 3 अक्टूबर को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. हाथरस की घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस घटना के विरोध में सभी आरोपियों को जल्द से जल्द और कठोर से कठोर सजा मिलने की मांग उठा रहे हैं.
हाथरस की घटना को लेकर सीएम और राज्यपाल से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - राज्यपाल से मिलेंगे रामदास अठावले
हाथरस गैंगरेप के मामले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वहीं इसके बाद वे योजना भवन में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की पत्रिका का विमोचन करेंगे.
रामदास अठावले.
केंद्रीय मंत्री ने दोषियों को फांसी देने की मांग की. इसलिए केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे. अठावले लगातार पीड़ित पक्ष को सरकार की तरफ से सुरक्षा और आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं. अठावले मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात के बाद योजना भवन में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की पत्रिका का विमोचन करेंगे.
Last Updated : Oct 2, 2020, 9:38 PM IST