लखनऊ: रविवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले (Union Minister Ramdas Athawale) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत नहीं, कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को नरेंद्र मोदी ने जोड़ा है.
केंद्रीय मंत्री आठवले रविवार को पार्टी की तरफ से लखनऊ के रविंद्रालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर कोसा. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि आखिर कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों में देश में किया ही क्या है? जब कुछ किया ही नहीं तो भला कांग्रेस को सफलता कैसे मिल सकती है, इसीलिए देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस सफल नहीं हो पा रही है. केंद्र सरकार ने गरीबों को उज्जवला योजना के तहत गैस के कनेक्शन दिए जिससे उन्हें काफी लाभ मिला है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक लगातार गरीबों को खाने के लिए खाद्यान्न मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. निश्चित तौर पर जब केंद्र सरकार गरीबों का ख्याल रख रही हैस तो फिर कांग्रेस को समर्थन कहां से मिल जाएगा? अब देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी कांग्रेस पस्त हो गई है. वहां भी लगातार नरेंद्र मोदी का असर छा रहा है. यही नहीं हमारी पार्टी के कैंडिडेट भी नागालैंड में चुनाव जीत कर आए हैं. अपने जीते हुए विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है. भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों को फायदा मिला है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रयागराज हत्याकांड को लेकर भी बयान दिया कि इस हत्याकांड में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सभी को सजा जरूर मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में हाल ही में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर रामदास आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. यूपी में निवेशकों के लिए दरवाजे खुले हैं. यहां पर कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है, इसलिए अब निवेशक निवेश करने से नहीं घबराएंगे. इसका फायदा उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा.
लखनऊ में रामदास आठवले ने कहा कि मजबूती के साथ जुटे रहें. उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी को फायदा जरूर होगा. लोकसभा चुनाव में अगर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हमारी पार्टी के साथ गठबंधन करती है तो निश्चित तौर पर इसका फायदा दोनों ही पार्टियों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Vegetables Price in Lucknow : आलू के दाम में भारी गिरावट, किसानों के लिए आफत, जानें मंडी भाव