उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अखिलेश को बताया 'अक्ल लेस'

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में झूठ चलने वाला नहीं है. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अखिलेश को अक्ल लेस है.

By

Published : Feb 18, 2022, 10:01 PM IST

etv bharat
केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु

लखनऊ:केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले यहां आकर झूठ बोला है. लेकिन उनका झूठ यहां चलने वाला नहीं है. जनता उनके झूठ को समझती है. शांतनु ने ये बातें भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि 20 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है, जिसको लेकर पूरा विपक्ष बौखला गया है. दो चरणों में विपक्ष को एहसास हो गया है कि जनादेश ने उनको नकार दिया है. उन्होंने कहा जो लोग आज बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं. उनके समय में बिजली आती ही कितनी थी, प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है.

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने शहर से लेकर गांव तक हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. योगी सरकार ने गरीबों को पक्का मकान दिया है, पीने के लिए शुद्ध पानी दिया है. गरीबों को आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme) के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री दिया है. यही नहीं योगी सरकार से अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया बौखलाए हुए हैं, क्योंकि भाजपा की सरकार ने माफियाओं से करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.

यह भी पढ़ें:सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने विपक्षी दलों पर कसा तंज, बोले किसी पार्टी में नहीं बचा दम

प्रेम शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव को करहल विधानसभा से हार का डर सता रहा है. इसलिए वह अब अपने अब्बा जान को प्रचार करने के लिए करहल ले गए हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ हैं. प्रेम शुक्ला ने कहा कि अखिलेश आलू से वोडका बना रहे हैं, इसलिए वो अक्ल लेस है. वहीं, मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि 2 चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है. इन दोनों चरणों में जनता ने खुलकर बीजेपी को वोट किया है. क्योंकि जनता अखिलेश सरकार के दौरान हुए दंगों से त्रस्त थी. अब तीसरे चरण में भी लोग भाजपा को वोट करेंगे. क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details