लखनऊ:केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर उनके बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मंत्री के बेटे की पिस्टल से मारी गई थी. शुक्रवार की सुबह युवक का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी. कहा कि मुझे जैसे ही मुझे घटना की जानकारी हुई, मैने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना के वक्त बेटा विकास घर पर मौजूद नहीं था. वह दिल्ली में था. इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं.
पुलिस कर रही अपना काम :मंत्री ने आगे कहा कि विनय हर समय बेटे विकास के साथ रहता था, वह मेरे लिए बेटे जैसा था. विनय की मौत पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. हमने एक मजबूत साथी खो दिया है. केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आगे कहा कि पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है. घटना के समय जो लोग घर मे मौजूद थे, वे घटना के बाद तक वहीं पर रहे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी.
बेटा घर पर छोड़ गया था पिस्टल :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पत्नी जय देवी कौशल अपना इलाज करने के लिए दिल्ली गई हुई थी. इसी कारण बेटा विकास किशोर गुरुवार शाम 4:00 बजे के पास फ्लाइट से दिल्ली गया था. उसके पिस्टल का लाइसेंस उत्तर प्रदेश का है और फ्लाइट में एक सूई तक नहीं ले जा सकते, इसलिए वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल घर पर ही छोड़ गया था. पिस्टल इन लोगों के पास कैसे आई और फिर किस तहर से गोली चली. जिससे विनय की मौत हो गई. ये सब जांच का विषय है.
पुलिस ने बरामद की पिस्टल :शुक्रवार सुबह विनय का खून से लथपथ शव केंद्रीय राज्य मंत्री के घर के कमरे में पड़ा था. पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बेगरिया इकाई में स्थित भाजपा सांसद कौशल किशोर के मकान पर देर रात विनय श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों के साथ मौजूद था. विनय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. पुलिस को शव के पास से ही विकास किशोर उर्फ आशु की पिस्टल भी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस को सुबह करीब साढ़े चार बजे हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ फौरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो सच होगा जल्द सामने आएगा.