उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर विवाद पर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, घटना की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच - Lucknow Political News

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने ट्वीट कर अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि घटना के दौरान कार में उनका बेटा मौजूद नहीं था. साथ ही उन्होंने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराने की भी बात कही.

लखीमपुर विवाद पर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, घटना की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच
लखीमपुर विवाद पर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, घटना की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

By

Published : Oct 6, 2021, 9:24 AM IST

लखनऊ:लखीमपुर खीरी हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri violence case) में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni)ने ट्वीट कर अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि घटना के दौरान कार में उनका बेटा मौजूद नहीं था. वहीं, कार पर हुए हमले में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और इसी क्रम में कार अनियंत्रित होकर वहां मौजूद कुल लोगों को टक्कर मार गुजर गई. आगे उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों और जख्मियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस घटना में अपनी जान गवाई है उनके परिजनों के साथ हम खड़े हैं. साथ ही उन्होंने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराने की भी बात कही.

इधर, एक दिन पहले ही मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि कार तेजी से किसानों की ओर बढ़ा और उन्हें रौंद निकल गया. हालांकि, कई लोगों ने दावा किया कि घटना के दौरान कार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसाः सपा ने CM का मांगा इस्तीफा, आप ने कहा- दरिंदे हो तुरंत गिरफ्तार, भाजपा ने दिया ये जवाब

लेकिन केंद्रीय मंत्री पहले दिन से ही अपने बेटे के बचाव में लगातार मीडिया के सामने आते रहे और लगाए जा रहे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के दौरान उनका बेटा वहां मौजूद ही नहीं था, बल्कि वो तो कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय था. जिसके फुटेज भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं अब उन्होंने खुद से ही उक्त मामले की जांच कराने की बात भी कही है.

खैर, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी भी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. वरुण गांधी का किसान प्रेम और लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किया गया ट्वीट पार्टी के लोगों को काफी हैरान कर रहा है. दूसरी और संघ और भाजपा के नेता भले ही यूपी की सरकार और पार्टी का बचाव करते दिखाई दे रहे हों, लेकिन पार्टी के अंदर इस घटना को लेकर उनका विरोध बढ़ रहा है.

ऐसे में इसके पूरे कयास हैं कि जल्द ही आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो सकती है और पिता अजय मिश्रा उर्फ टेनी को गृह राज्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details